Chavinder sharma annithisweek
जलोड़ी दर्रे को हर दिन दौडे़गी एचआरटीसी
आनी — एसडीएम आनी नीरज गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आउटर सिराज क्षेत्र की जनता को जलोडीपास में बर्फबारी से अवरुद्ध सड़क बहाल करने के सारे उपाए असफल हो रहे हैं। क्योंकि बार-बार बारिश व बर्फबारी हो रही है। एक माह से जोतपास सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाया है, जिससे आनी निरमंड क्षेत्र की जनता को जिला मुख्यालय कुल्लू आने जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। इस लिए प्रशासन ने आनी से हर रोज प्रात 10 बजे कंडुगाड, कमांद, चौहणी, खणाग, जलोडीपास के लिए विशेष बस चलाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए प्रशासन ने हिमाचल पथ परविहन निगम कुल्लू से विशेष बस मांगी थी। एसडीएम ने कहा कि जिलाधीश कुल्लू के आदेशानुसार निगम की बस आनी पहुंच चुकी है। इस बस को हर दिन जलोडीपास तक चलाया जाएगा, जिससे खणी, कोहिला, लझेरी, कमांद, खणाग की जनता को अधिक लाभ मिलेगा। आनी को विशेष बस देने के लिए आउटर सिराज सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू ने सरकार व प्रशासन का आभार जताया है।
No comments:
Post a Comment