ANNITHISWEEK HINDI AND ENGLISH MAGAZINE
ददाहू के पास है सती बाग
ददाहू के नजदीक सती बाग है। यहां एक स्त्री पति की चिता के साथ सती हो गई थी। सती बाग से गिरि नदी और गिरि जंगलों का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है…
अनीस विला- यह प्रसिद्ध लेखक सलमान रुशदी के दादा मोहम्मद-उल-दीन खलीकी द्वारा सोलन में सन् 1940 में निर्मित भवन है। इस भवन पर कोर्ट ने सलमान रुशदी को मालिकाना हक दिया है। यह भवन 2439 वर्ग मीटर में है। रुशदी ने इस भवन को लेखकों के उपयोग के लिए रखा है।
बरोट- मंडी जिला की जोगिंद्रनगर तहसील के अंतर्गत 5950 फुट की ऊंचाई पर बरोट सुंदर स्थल है। जल विद्युत योजना के अंतर्गत बनी सुंदर झील है, जो ट्राउट मछली पालन का महत्त्वपूर्ण स्थान है।
चिड़गांव- पब्बर और आंध्रा नदियों के संगम पर यह एक छोटा गांव है। यह रोहड़ू से 14 किलोमीटर दूर शिमला जिले में स्थित है। यहां आंध्र जल विद्युत प्रोजेक्ट है। यहां ट्राउट मछली फार्म भी स्थापित किया गया है।
ददाहू- नाहन से 40 किलोमीटर दूर पहाड़ की तलहटी पर ददाहू नामक स्थान है। ददाहू से दो किलोमीटर की दूरी पर प्रसिद्ध रेणुका झील व परशुराम मंदिर है। ददाहू के नजदीक सती बाग है। यहां एक स्त्री पति की चिता के साथ सती हो गई थी। सती बाग से गिरि नदी और गिरि जंगलों का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है।
No comments:
Post a Comment