Wednesday, 26 February 2014

अनिता फार्मेसी में कैरियर संबंधी विस्तृत जानकारी

ANNITHISWEEK.BLOGSPOT.COM
फार्मेसी में कैरियर संबंधी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने अनिता शिक्षार्थी से बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के मुख्य अंश…
वैसे तो हर कैरियर का अपना ही महत्त्व होता है, लेकिन फार्मेसी का कैरियर चिकित्सा से जुड़ा होने के कारण कुछ ज्यादा ही अहम माना जाता है।  चिकित्सा संबंधी कोई भी कार्यक्षेत्र हो, उसका सीधा संबंध जीवन से होता है। और इस क्षेत्र में जितने भी क्रियाकलाप होते हैं, वे जीवन को सुखी और निरोग बनाने के लिए ही होते हैं। फार्मेसी का  कैरियर विकल्प इस लिहाज से बिलकुल सही है। रोजी- रोटी कमाने का यह जरिया तो बनता ही है और साथ ही बनता है जन कल्याण का साधन भी।
फार्मेसी में कैरियर के लिए आरंभिक शिक्षा के बारे में बताएं। क्या साइंस संकाय फार्मेसी के लिए जरूरी हैै?
बी फार्मेसी में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जमा दो की परीक्षा मेडिकल व नॉन मेडिकल संकाय में उत्तीर्ण होनी जरूरी है। फार्मेसी के कैैरियर में जाने के लिए साइंस संकाय होना अनिवार्य है।  इसके अलावा प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा ली जाने वाली  प्रवेश परीक्षा  में भी आवेदक का उत्तीर्ण होना जरूरी है।
देश में फार्मेसी का पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख शिक्षण संस्थान कौन- कौन से हैं?
देश में फार्मेसी के मुख्य संस्थान इस प्रकार से हैं-
1: पंजाब विश्वविद्यालय,चंडीगढ़
2: पीजी कालेज, रोहड़ू
3: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
4: बीआईटीएस संस्थान, राजस्थान
5: एमएस बड़ौदा, विश्वविद्यालय
इन के अलावा कई और संस्थान भी फार्मेसी के पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं।
फार्मेसी में रोजगार के अवसर किन-किन क्षेत्रों में  उपलब्ध हैं?
बी फार्मेसी की शिक्षा ग्रहण करने के बाद छात्र निजी फार्मा कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते है। नर्सिंग होम, अस्पतालों और कंपनियों में रोजगार के अच्छे अवसर हैं। ड्रग कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन और आर्म्ड फोर्स में भी संभावनाएं हैं। बी फार्मा करने के बाद मैन्युफेक्चरिंग केमिस्ट, एनालिस्ट केमिस्ट और ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं। इसके अलावा क्लीनिकल रिसर्च आउटसोर्सिंग सेक्टर में भी
अवसर हैं।
फार्मेसी के फील्ड में आरंभिक आय कितनी है?
फार्मेसी के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने वाले युवक व युवतियां 8000 से 10000 तक न्यूनतम वेतन प्राप्त कर सकते है। इस के अलावा कई फार्मा कंपनियां अच्छे पैकेज पर रोजगार उपलब्ध करवाती हैं।
इस क्षेत्र में युवाओं को कौन-कौन सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है?
कोई भी कैरियर ऐसा नहीं है, जिसमें चुनौतियां न हों। चुनौतियों का सामना करने से ही सफलता मिलती हैैे। फार्मेसी के क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा पूरी करना है। कठिन पाठ्यक्रम को पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा  करना होता है। छात्रों को फार्मेसी का बेसिक ज्ञान होना जरूरी है। यह कैरियर चिकित्सा से जुड़ा हुआ है, तो इस कैरियर को मात्र रोजी- रोटी का ही जरिया नहीं मान लेना चाहिए। बल्कि इससे भी बढ़ कर यह भावात्मक और जन सेवा से जुड़ा कैरियर है।

No comments:

Post a Comment