Thursday, 27 February 2014

उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ का रोट आठ रुपए में मिलेगा।

Rakesh thakur hamirpur  annithisweek.com

आठ रुपए में मिलेगा बाबा जी का रोट

newsहमीरपुर —  उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ का रोट आठ रुपए में मिलेगा। प्रसाद की आड़ में रोट की बिक्री पर मची लुट पर अंकुश लगाते हुए मंदिर ट्रस्ट ने यह अहम फैसला लिया है। इसके तहत देशी घी रोट की 12 रुपए तथा सामान्य रोट की आठ रुपए दर निर्धारित की गई है। इससे अधिक दाम वसूलने वाले व्यापारी के खिलाफ मंदिर ट्रस्ट कानून कार्रवाई करेगा। बुधवार शाम को मंदिर ट्रस्ट की चैत्र मेले के आयोजन की समीक्षा के लिए बैठक संपन्न हुई। बैठक में और भी कई अहम फैसले लिए गए हैं। इसके तहत पवित्र गुफा दियोटसिद्ध में 14 मार्च से 13 अप्रैल तक वार्षिक मेलों के दौरान पूरे परिसर में 16 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। इन सीसीटीवी कैमरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के अलावा मंदिर के चढ़ावे पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। चढ़ावे के प्रमुख स्थानों तथा प्रवेश द्वार पर मंदिर ट्रस्ट ने अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है। इसके अलावा मेलों के दौरान कर्मचारियों को वॉकी टॉकी की सुविधा उपलब्ध करवाने का फैसला लिया गया है। उपायुक्त रोहन ठाकुर ने मेला प्रबंधों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखन पाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखने के दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मेलों के दौरान श्रद्धालुओं के मार्ग दर्शन, खानपान, चिकित्सा परिवहन, पेयजल आपूर्ति तथा कानून व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया जाएगा। मेले के दौरान मंदिर परिसर एवं बड़सर उपमंडल में हथियार लेकर चलने तथा सभी प्रकार के विस्फोटक पदार्थों पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त हिमाचल के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा राज्य में प्रतिबंधित पोलिथीन लाने तथा कूड़ा-कर्कट फैलाने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लागू रहेगा। दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए सूचना पटल स्थापित किए जाएंगे। पुलिस बैरियर से ऊपर जाने वाले सभी वाहनों को परमिट जारी किए जाएंगे। इन परमिट को वाहनों पर इस प्रकार प्रदर्शित करना होगा कि तैनात पुलिस कर्मियों को इन्हें चैक करने में किसी प्रकार की बाधा न आए और न ही यातायात अवरुद्ध हो।

No comments:

Post a Comment