annithisweek
शांता ने विकास को दिल खोल बांटा धन
पालमपुर — हिमाचल में पानी वाले मुख्यमंत्री के नाम से मशहूर शांता कुमार देश के एकमात्र सांसद हैं, जिन्होंने सांसद निधि का पूरा धन विकास कार्यों के लिए आबंटित किया है। साथ ही उस निधि पर मिले ब्याज को भी उन्होंने जनता के सुपुर्द कर दिया है। शांता कुमार ने निधि के खाते में जमा रहने पर मिले ब्याज का भी पूरा सदुपयोग कर एक नया उदाहरण पेश किया है। बतौर राज्यसभा सांसद शांता कुमार को 21 करोड़ रुपए की निधि पांच सालों में आबंटित करने को मिली थी। उन्होंने पूरे का पूरा पैसा प्रदेश भर में विकास कार्यों के लिए बांट दिया, वहीं जब तक इस रकम का हिस्सा उनके लोकल एरिया डिवेलपमेंट फंड में जमा रहने से उस पर लाखों का ब्याज मिला, वह भी उन्होंने विकास कार्यों पर लगा दिया। उन्होंने सांसद निधि से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत हर पंचायत पर कुछ न कुछ राशि विकास कार्यों के लिए उपलब्ध करवाई। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में उन्होंने सांसद निधि से कुल 574 योजनाओं के लिए पैसा उपलब्ध करवाया है। यही नहीं, प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों की 135 योजनाओं को शांता कुमार ने सांसद निधि से पैसा आबंटित किया। उन्होंने सांसद निधि से 35 हजार से लेकर 10-15 लाख की राशि विकास कार्यों के लिए प्रदान की। बता दें कि लोकसभा सांसद रहते हुए भी शांता कुमार ने अपनी सांसद निधि का पूरा इस्तेमाल किया था। भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु मिश्रा का कहना है कि शांता कुमार देश के एकमात्र सांसद हैं, जिन्होंने सांसद निधि के साथ उस पर मिले ब्याज को भी विकास कार्यों पर लगाया है।
No comments:
Post a Comment