मंडी नहीं जाएंगे कुल्लू के देवी-देवता
ANNITHISWEEK — लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खींची गई लक्ष्मण रेखा को पार करने में कुल्लू और मंडी जनपदों की समृद्ध संस्कृति के प्रतीक देवी-देवता भी कामयाब नहीं हो पाए हैं। लिहाजा न तो मंडी जिला के देवी-देवता कुल्लू में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के दौरान होने वाले देव समागम में शामिल होते हैं, तो न ही मंडी के पड्डल मैदान तक देवभूमि कुल्लू के किसी भी देवी-देवता के पहुंचने की हिम्मत हुई है। शिवभूमि के नाम से मशहूर मंडी जनपद में 27 फरवरी से अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में इस जिला के सैकड़ों देवी-देवता शिरकत कर पड्डल मैदान की शोभा को बढ़ाएंगे, लेकिन इस उत्सव की रीति के अनुसार जिला के साथ लगते कुल्लू जनपद के कोई भी देवी-देवता शिरकत नहीं कर सकेंगे। आयोजन समितियां भले ही कई मजबूरियों का वास्ता देकर अपने आपको इससे दूर रखना चाह रहे हों, लेकिन कड़वी सच्चाई यही है कि अभी भी देवी-देवताओं के आधिपत्य वाले इन जिलों के देव समाज के लोग एक-दूसरे के समारोह में अपने देवी-देवताओं को नहीं ले जा पाते हैं। यह इतिहास इस बार भी नहीं बदलने वाला है और कुल्लू जिला का कोई भी देवता शिवरात्रि महोत्सव का न्योता न मिलने के चलते मंडी में अपनी हाजिरी नहीं भरेगा। शिवभूमि मंडी में गुरुवार से आरंभ होने जा रहे देवसमागम में पहुंचने के लिए मंडी जनपद के सभी देवी-देवताओं के कार कारिंदे और हारियान अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं, तो कुल्लू जनपद के सभी देवी-देवता अपने ही देवालयों में विराजमान हैं। शिवरात्रि पर भी कुछ को छोड़ अधिकतर अपने ही देवालयों से बाहर नहीं निकलेंगे। उधर, मंडी में शिवरात्रि पर निकलने वाली माधोराय की जलेब में अब कुल्लू के राज परिवार की कोई खास भूमिका नहीं रही है। कुल्लू जिला के देव समाज के प्रतिनिधि कहते हैं कि मंडी जिला के देवी-देवता आज तक कभी भी कुल्लू में होने वाले दशहरा उत्सव में नहीं आए और न ही कुल्लू के देवता मंडी के शिवरात्रि में शरीक हुए हैं। इस प्रतिनिधियों के अनुसार इसका मुख्य कारण देवी-देवताओं को न्योता न मिलना है।
शिल्ली जांजा स्कूल जनता के नाम
आनी — प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में अपग्रेड किए गए आनी खंड के शिल्ली जांजा स्कूल को जनता को समर्पित कर दिया गया है। इस स्कूल का विधिवत उद्घाटन बुधवार को स्थानीय विधायक खूबराम आनंद ने किया। उन्होंने इस मौके पर जमा दो स्कूल अपग्रेड होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी और कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने स्कूल स्तरोन्नत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार जताया। विधायक ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता है और सरकार अपने वादों के अनुरूप खरा उतर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल एवं प्रगतिशील नेतृत्व में आनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है और शिक्षा सुविधा का विस्तारीकरण होने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को घर द्वार पर ही जमा दो तक की शिक्षा प्राप्त हो रही है। विधायक ने कहा कि स्कूलों में रिक्त अध्यापकों के पदों को भी जल्द भरा जाएगा। उन्होंने इस मौके पर शिल्ली जांजा जमा दो स्कूल के खेल मैदान के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए, खनेउल से बाडा टै्रक्टर योग्य सड़क निर्माण के लिए एक लाख, तदोचा से शलाल टै्रक्टर योग्य सड़क निर्माण के लिए दो लाख तथा शिल्ली जांजा को हाल ही मिले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक खूबराम आनंद के साथ उनकी पत्नी आनंद, निजी सचिव धमेंद्र दत्त शर्मा, टिकम राम, अधिशाषी अभियंता अनिल शर्मा, चमन, अड्डा प्रभारी तारा चंद वर्मा सहित अन्य कई पंचायत प्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चवाई-पोखरी सड़क पर दौड़ी एचआरटीसी
आनी — विकास खंड की पंचायत पोखरी के पंचायत मुख्यालय को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक करोड़ आठ लाख रुपए की लागत से 3.705 किलोमीटर निर्मित चवाईधार से पोखरी-थाचवी सड़क का बुधवार को क्षेत्र के विधायक खूब राम आनंद ने विधिवत लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा की बधाई दी और कहा कि सरकार पंचायत मुख्यालय को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की कृपा से आनी बाह्य सराज क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है। जनसभा में बोलते हुए कहा कि नवनिर्मित सड़क पर बस सुविधा भी चलाई जाएगी। विधायक ने लोगों से आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी समर्थन देने का आह्वान किया। उन्होंने इस मौके पर पोखरी में खेल मैदान के निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment